दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा इलाके में 3 महिलाओं से गैंगरेप का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा स्थित रबपुरा में एक घर में पुलिस के भेस में आए 6 लोगों ने घर की तीन महिलाओं से गैंगरेप किया है। ये लोग खुद को पुलिसवाला बताकर घर में घुस आए थे। पुलिस ने बताया कि घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके की है, जो बुधवार तड़के हुई। हमलावरों ने घर के पुरुषों के हाथ पांव बांध दिए थे और महिलाओं का रेप किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घर में ही पहले खाना खाया और फिर जाते समय 6 मुर्गियां भी ले गए। महिलाओं को चिकित्सा जांच के लिए नोएडा हॉस्पिटल ले जाया गया। पीड़ित महिलाओं की उर्म 20 साल से कम थी।
पुलिस के मुताबिक, “पीड़ित परिवार पास की ही भट्टे में मजदूरी करता है। बुधवार रात जब वो सो रहे थे तो रात को करीब 1 बजे कुछ लोग घर में घुस आए। आरोपियों ने खुद को पुलिस सिपाही बताया और कहा कि पूछताछ के लिए आए हैं। जेवर सर्किल ऑफिसर दिलीप सिंह ने बताया, “जानकारी मिली है कि इसमें 6 लोग शामिल थे जिनपर तीन महिलाओं का रेप करने का भी आरोप है। आरोपियों का मकसद चोरी नहीं लगता क्योंकि उन्होंने खाना भी खाया और मुर्गियां ले गए। हमने इलाके का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया है, पिछले 10 सालों में ऐसी यह पहली वारदात है। हमे शक है कि यह किसी स्थानीय निवासी का काम हो सकता है।” दिलीप सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 376 D और 39 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैयार कर ली गई है।
अगली स्लाइड में पढ़ें आरोपियों ने पीड़ितों के 20 हजार रुपये भी चुराए।