आपका चहेता व्हाट्सएप हो सकता है बंद !

0

नई दिल्ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में व्हाट्सऐप पर बैन लगाने को लेकर सुनवाई होनी है। आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर यादव द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि व्हाट्सऐप के नए end-to- end एन्क्रिप्शन फीचर की वजह से इसके मैसेज ट्रैक करना नामुमकिन है। end-to- end एन्क्रिप्शन का मतलब होता है कि दो लोगों के बातचीत को,कोई नही देख सकता है। इससे व्हाट्सऐप,आतंकवादियों के लिए संपर्क और अपना नेटवर्क मजबूत करने का एक नया साधन बन गया है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 जून को सुनवाई करेगा। वही आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर यादव की इस याचिका में कहा गया है कि व्हाट्स ऐप ने अप्रैल से ही एन्किप्रशन लागू किया है, जिससे इस पर चेट करने वालों की बातें सुरक्षित रहती हैं। यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियां और खुद व्हाट्सऐप भी इन्हें डिकोड नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने कहा VVPAT से कराएंगे आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव