दिल्ली में केजरीवाल कराएंगे जनमत संग्रह!

0

ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह की तरह दिल्ली में भी जनमत संग्रह पर विचार कर रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। दरअसल, अरविंद केजरीवाल की सरकार लंबे समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है। हालांकि, हर बार उन्हें केंद्र के रवैये और राजनीतिक दबाव के कारण इस मुद्दे पर पीछे हटना पड़ा है, लेकिन ब्रिटेन की हवा ने दिल्ली में सियासी अरमान जगा दिए हैं। केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘यूके रेफरेंडम के बाद जल्द ही दिल्ली में भी पूर्ण राज्य को लेकर जनमत संग्रह किया जाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों का अगला मिशन 'टारगेट दिल्ली', खुफिया विभाग का अलर्ट, सुरक्षा विभाग चौकस