गंगा कैसे हो साफ? ‘नमामि गंगे’ के लिए बजट आवंटन हुआ 2 हजार करोड़,खर्च हुआ सिर्फ 326 करोड़

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

हालांकि उमा यह भी मानती हैं कि आवंटित राशि उठा ना पाने या खर्च ना कर पाने की वजह लापरवाही नहीं बल्कि तकनीकी दिक्क्तें हैं। उमा भारती ने कहा कि पहले से जो तमाम कार्ययोजनाएं राज्य सरकारें चला रही थीं अब उससे बिल्कुल अलग ढंग से काम हो रहा है। लिहाजा पुरानी योजनाएं बंद कर नए सिरे से योजनाएं बनाई जा रही हैं और उन पर अमल का तौर-तरीका भी नया है। इसलिए भी देरी हो रही है लेकिन हम समय से अपनी कार्ययोजना को पूरी कर लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  मीडिया के भेष में छिपा आतंकवादी और सरकार का पालतू कुत्ता है अरनब गोस्वामी- प्रशांत भूषण

उमा भारती के मुताबिक 2018 तक गंगा सफाई के पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में जून 2017 के बाद गंगा साफ दिखने भी लगेगी। 2018 से दूसरे चरण का काम शुरू होना है, यह काम 2020 तक पूरा होगा।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला: नहीं लड़ा कोई भी चुनाव, अब संभालेगी सीएम की गद्दी
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse