दिल्ली
द्वारकाशारदापीठ के प्रमुख शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आज कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा नदी के प्रवाह को निर्बाध करने के लिए उस पर प्रस्तावित बांधों या निर्माणाधीन बांधों का निर्माण काम रूकवाते नहीं हैं तब तक नमामि गंगे मिशन सफल नहीं होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘गंगा की स्वच्छता के लिए उसके प्रवाह को निर्बाध बनाना होगा। महान नदी को केवल मशीनों के सहारे स्वच्छ नहीं किया जा सकता।’’ स्वरूपानंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नमामि गंगे मिशन तभी सफल होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नदी पर प्रस्तावित या बन रहे बांधों का निर्माण कार्य रूकवाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गंगा आज सभी तीर्थस्थलों पर अपवित्र हो गयी है, चाहे काशी हो, प्रयाग हो या हरिद्वार।’’