‘कोल्ड ब्लडेड मर्डर है सुकमा हमला’ – राजनाथ सिंह

0
सुकमा

सुकमा हमले के बाद रायपुर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वहां जाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने राज्य के सीएम रमन सिंह के साथ मिलकऱ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये सीआरपीएफ के जवानों पर हमला नहीं बल्कि कोल्ड ब्लडेड मर्डर है. गृहमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि नक्सली केंद्र और राज्य सरकार के मिलकर किए जा रहे विकास के कामों को देखकर बौखला गए हैं और बौखलाहट में ऐसे हमले अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य मिलकर काम करते रहेंगे.

इसे भी पढ़िए :  एमनेस्टी इंटरनेशनल के विदेश से मिले चंदे में कानून के उल्लंघन मामले में गृह मंत्रालय ने जांच शुरू की

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 8 मई को सरकार नक्सली समस्या पर एक बैठक बुला रही है, इसमें एंटी नक्सली स्ट्रैटजी पर विचार किया जाएगा और अगर जरूरी समझा गया तो इसमें बदलाव किया जाएगा.


इसके पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलीरामजीदास चंदन, मुख्यमंत्री रमन सिंह और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी रायपुर के माना स्थित चौथी बटालियन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़िए :  सात फरवरी को सभी बैंक कर्मचारी करेंगे बड़ी हड़ताल, बोले– नोटबंदी से हमें बड़ी परेशानी हुई