श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलसान ने वनडे और टी20 से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गुरूवार को श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने दिलशान के इस कदम की अधिकारिक घोषणा की। दिलशान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को दांबुला में होने वाला तीसरा वनडे मैच आखिरी वनडे मैच होगा। 9 सितंबर को दिलशान ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ कोलंबो में अपना आखिरी टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलेंगे.
दिलशान सन् 1999 में जिमबाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेला था। अबतक यह बल्लेबाज 329 मैचों में 10248 रन बना चुका है, जिसमें 22 शतक शामिल है। 2010 से 2012 तक दिलशान ने श्रीलंकाई टीम के लिए कप्तानी भी संभाली थी।
अपने वनडे करियर में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने चार बार 150 से अधिक रन बनाए हैं। और तो और, स्पिन गेंदबाजी करने वाले दिलशान के नाम 106 वनडे विकेट भी हैं। उनका ‘दिलस्कूप’ शॉट पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।