उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गयी हैं, तथा सेना के आठ जवानों और 3 नागरिक लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा। एसएसबी ने मालपा क्षेत्र में बचाव दल ने अब तक चार शवों को बरामद किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चार जवान और तीन नागरिक मंगती नाला में लापता हैं। वहीं चार शवों को बरामद कर लिया गया है।