58 वर्षीय व्यक्ति ने किया चार वर्षीय मूक बच्ची के संग दुष्कर्म। यह घटना गुड़गांव के गंगोला गांव में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच हुई। आरोपी और पीड़ित बच्ची एक ही गांव के निवासी हैं। बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस के अनुसार घटना के समय बच्ची घर से बाहर खेल रही थी तभी आरोपी ने उसे मिठाई देने का लालच देकर अपने घर में बुला लिया।
आरोपी जगदीश पेशे से कार पेंटर है और वो अपनी पत्नी के साथ रहता है लेकिन घटना के समय वो घर से बाहर गई हुई थी। आरोपी की एक बेटी और एक बेटे का पिता है। उसकी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा दिल्ली में पढ़ाई करता है। मामले के पुलिस जांच अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, उसने लालच देकर लड़की को घर में बुलाया और उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया।
पुलिस के अनुसार घटना तब सामने आई जब बच्ची की मां को इस बात का अहसास हुआ कि उसकी बेटी काफी देर से गायब है। जब वो अपनी बच्ची को खोजने निकली तो वो उसे जगदीश के घर से रोती हुई बाहर आती दिखी। पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को आपबीती बताई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सोहना पुलिस थाने में पोस्को एक्ट एवं अन्य संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे भोंडसी जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और उसके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।