शिवसेना नेता ने रेप पीड़िता को धमकाया, पुलिस ने पहनाई हथकड़ी

0

ठाणे,मुंबई। कल्याण पुलिस ने शिवसेना के स्थानीय नेता दीपक भोइर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए नेता पर बलात्कार पीडिता के परिवार पर मामला वापस लेने के लिए दवाब डालने का आरोप है। सहायक पुलिस आयुक्त वी एन फुलकर ने बताया कि पुलिस ने शिवसेना के नेता दीपक भोइर को गिरफ्तार किया। जब नेता ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी तो अदालत ने उनको अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश राज में कहां गया किसानों का 1200 करोड़ रुपया, जवाब बना अधिकारियों के गले की फांस

कल्याण में बीते 15 फरवरी को 13 साल की दलित किशोरी से छह युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार शिवसेना के नेता दीपक भोइर एक बलात्कार आरोपी से परिचित हैं इसीलिए ये बार बार पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  आखिर बन गई बात: काफी मान-मनोवल के बाद मान गई शिवसेना