टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआत राजस्थान में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर हुई है। एयरटेल ने बचत बैंक खातों पर 7.25 फीसदी ब्याज देने का ऑफर दिया है। जबकि ज्यादातर बैंक बचत खातों पर सिर्फ चार फीसदी ब्याज ही देते हैं। आपको बता दें कि देश में इस तरह की सेवाएं देने वाला यह पहला बैंक होगा।
एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी एवं सीईओ शशि अरोड़ा ने बताया, ‘इस पायलट प्रॉजेक्ट के साथ ही हमने अपनी बैंकिंग सर्विसेज लॉन्च करने के मामले में बड़ा कदम उठाया है। हम पूरे भारत में बड़े पैमाने पर पेमेंट बैंक लॉन्च करने के लिए अपनी ऑपरेशनल तैयारी का परीक्षण कर रहे हैं।’
पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा लेकिन उनको निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकासी की सुविधा मिलेगी। बैंक प्रत्येक बचत बैंक खाते के साथ 1 लाख रुपये का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा भी कराएगा।
इसकी खास बात यह है कि जिन ग्राहकों के पास एयरटेल मोबाइल का कनेक्शन होगा, उनका मोबाइल नंबर ही उनके लिए खाता नंबर होगा। बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगा। खाता खोलने के लिए भी आधार आधारित ईकेवाईसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बैंक सर्विसेज का इस्तेमाल मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकेगा। इसके अलावा मोबाइल से *400# डायल करके बैंक सर्विसेज हासिल की जा सकती है।