पैसों को लेकर मारामारी सिर्फ़ यूपी और बिहार में ही क्यों है ? सच्चाई आपको हैरान कर देगी

0
नोटबंदी
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली : बैंको, एटीएम मशीनों और डाक घरों के बाहर हुजूम जमा है। यूपी, बिहार मे जगह-जगह से कानून व्यवस्था बिगड़ने की शिकायतें आ रही है। बेक़ाबू हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग तक करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर अगर हम बात दक्षिण भारत की करें तो वहां ATM मशीनों के बाहर पैसें की निकासी को लेकर लंबी-लंबी कतारें नही है। अब सवाल है दक्षिण भारत की तुलना में उत्तर भारत के यूपी, बिहार, दिल्ली मे ही पैसों को लेकर मारामारी क्यों है।
पैसों को लेकर मारामारी
दक्षिण भारत के तमिल नाडू में लगी ATM मशीनों की बात करें तो वहां 10 लाख लोगो के लिए ATM की संख्या 343 है मतलब 3000 लोगो के लिए एक ATM की व्यवस्था है। जबकि बिहार मे 10 लाख लोगो के लिए ATM की संख्या महज 74 है मतलब 13500 लोगो के लिए एक ATM की व्यवस्था है। तो वही 20 करोड़ की आबादी वाले सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में 10 लाख लोगो के लिए ATM की संख्या महज 89 है मतलब 11235 लोगो के लिए एक ATM की व्यवस्था है। यदी हम समूचे भारत के ATM का औसत निकालते हैं तो 10 लाख लोगो के लिए ATM की संख्या महज 171 है मतलब 5847 लोगो के लिए एक ATM की व्यवस्था है।
अगले पेज पर पढ़िए- देश में एटीएम की संख्या कितनी है

इसे भी पढ़िए :  संजय राउत पर शिवसैनिकों ने फेंकी स्याही, मारपीट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse