दिल्ली में श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में डेढ़ गुना बढ़ोतरी का ऐलान

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मजदूरों को तोहफा देते हुए दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी 50 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस वृद्धि दर को देश भर में लागू करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़िए :  उपचुनाव नतीजे: 10 में 5 सीटों पर BJP आगे, राजौरी गार्डन में AAP तीसरे नंबर पर

केजरीवाल ने कहा, “जिनके जीवन में कम है, उनके लिए कानून में अधिक होना चाहिए. इसलिए हमने दिल्ली की न्यूनतम मजदूरी में करीब 50 फीसदी वृद्धि करने का फैसला किया है।”

इसे भी पढ़िए :  यूपी में आचार संहिता लागू: CM अखिलेश की पावर खत्म, मुलायम के करीबी के हाथ में सत्ता, पढ़ें-कैसे?

Arvind kejrival
उन्होंने आगे कहा कि, “पूर्ववर्ती सरकार के काम करने के तरीके से अमीर और गरीब के बीच खाई चौड़ी हो गई। धनी अधिक धनी हो गए और गरीब अधिक गरीब।”

आम आदमी पार्टी के इस ऐतिहासिक कद़म को कैबिनेट में मंजूरी मिल जाती है तो कुछ यूं होगी न्यूनतम मज़दूरी अनस्किलड वर्कस को 9,500 रुपए की जगह 14000 रुपए सेमी स्किलड को 10,600 की जगह 15,000 और स्किलड वर्कस को 11,600 की जगह तकरीबन 17000 हजार रुपए मजदूरी मिलेगी.

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: मिड डे मील में मिला मरा हुआ चूहा, 9 बच्चे बीमार