केजरीवाल ने मांगी मोदी की डिग्री, कोर्ट ने मांगा जवाब

0

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के विवादास्पद मुद्दे पर गुजरात हाइकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और सीआईसी को नोटिस भेजा है। जागरण ब्यूर के हवाले से खबर है कि केन्द्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा गया है। ये कार्यवाई गुजरात विश्वविद्यालय के कहने पे की गयी है। विश्वविद्यालय की याचिका पर सुनवाई करते हुए श्रीधर आचार्युलु और अरविंद केजरीवाल से जवाब तलब किया गया है। विश्वविद्यालय ने सीआइसी पर आरोप लगाते हुए कहा है की उनका आदेश केजरीवाल के मुख्यमंत्री होने से प्रेरित है और सीआईसी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

इसे भी पढ़िए :  1 मार्च से चार से ज्यादा ट्रांजेशन पर देना होगा 150 रूपये सर्विस चार्ज, पढ़ें नियमों में और क्या होंगे बदलाव