देश के खिलाफ बोलने वालों को लताड़ने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई चौंक जाएगा। इस वीडियो को एक टीवी पत्रकार ने ट्विटर पर पोस्ट किया जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट कर आगे बढ़ाया।
वीडियो स्वतंत्रता दिवस से पहले के किसी कार्यक्रम का लग रहा है जहां अभिजीत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में अभिजीत कहते नजर आते हैं, ”अरे छोड़, किस बात का इंडिपेंडेंस (आजादी) है, घटिया कंट्री है हमारी, गुलाम कंट्री है।” जब रिपोर्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर देश को संदेश देने के लिए कहा तो अभिजीत कहते हैं, ”यार मैं, मेरा भारत…. अच्छा ठीक है महान… और क्या बोलूं। चलो।” वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। शाश्वत नाम के यूजर लिखते हैं कि ‘अभिजीत पर देशद्रोह का कोई मुकदमा नहीं होगा, भाजपा का चाटुकार जो ठहरा।” वहीं विनीता ने लिखा है कि ‘अभिजीत का बयान ही यह बता देता है कि कौन घटिया है, देश या अभिजीत खुद?” विनय कुमार गुप्ता नाम के यूजर ने सवाल उठाया है, ”क्या अभि जीत कानून से ऊपर हैं? वह भारत के बारे में घटिया टिप्पणी दे सकते हैं, मगर कोई कार्रवाई नहीं।”
Abhijeet singer insulting our country , will there be an FIR for such a disrespect . pic.twitter.com/MgaDIj5ksM
— Garry Walia (@_garrywalia) October 20, 2016
गौरतलब है कि अभिजीत पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर अपनी तीखी परफॉर्मेंस के चलते काफी छाए हुए थे। एक महिला पत्रकार के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने पर अभिजीत के खिलाफ आप नेता प्रीती शर्मा मेनन ने शिकायत दर्ज कराई थी।