बटलर अमेरिका एयरोस्पेस का अधिग्रहण करेगी एचसीएल

0
एचसीएल टेक्नोलॉजीज

आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज 8.5 करोड़ डॉलर में बटलर अमेरिकी एयरोस्पेस का अधिग्रहण करेगी। कंपनी के इस कदम का मकसद एयरोस्पेस और रक्षा इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्र में स्थिति मजबूत करना है। बटलर एयरोस्पेस अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र से जुड़े ग्राहकों को इंजीनियरिंग तथा डिजाइन सेवा उपलब्ध कराती है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरप्रदेश में नौकरियों की बाढ़, पतंजलि और सैमसंग एक लाख युवाओं को देंगे रोजगार

देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘प्रस्तावित सौदा 8.5 करोड़ डॉलर का है जो पूरी तरह नकद होगा। प्रस्तावित अधिग्रहण बटलर अमेरिका का ‘स्टाफिंग कारोबार’ शामिल नहीं है।’ बटलर अमेरिका एरोस्पेस की आय 2015 में 8.54 करोड़ डॉलर थी। कंपनी के पास 900 इंजीनियरों की टीम और अमेरिका में सात डिजाइन सेंटर है। यह अधिग्रहण अमेरिका में नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है और इसके 31 दिसंबर 2016 तक पूरा होने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  देश में 22 हाइवे को रनवे में बदलने की तैयारी: नितिन गडकरी