कांग्रेस युवराज पर बरसीं साध्वी, पढ़िए- राहुल गांधी पर साध्वी निरंजन ज्योति का तूफानी हमला

0
साध्वी निरंजन ज्योति

वाराणसी में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी का स्वागत किया। साथ ही पाक सरकार को आतंकवाद का संरक्षण देने पर सवाल उठाए जाने पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार से आतंकवाद को विश्वपटल पर रखा आज पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ़ है।

साध्वी निरंजना ने रीता बहुगुणा जोशी द्वारा राहुल गाँधी पर किसी की बात नहीं सुनने के आरोप के प्रश्न पर कहा कि यह तो रीता जी की पीड़ा है ,जब इतनी बड़ी कांग्रेस की लीडर ऐसी बात बोल रही है तो कही ना कही यह सच ही है । जब कोई राज घराने में पैदा होकर के राजनीति में आता है तो उसे जमीनी कार्यकर्ताओं की वैल्यू मालूम नहीं होता है । राहुल गाँधी को सच में नहीं पता की कार्यकर्त्ता क्या होते है , अगर उनको जानकारी होती तो रीता बहुगुणा जैसी लीडर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई । मैं उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करती हूँ ।

इसे भी पढ़िए :  योगी के कार्यक्रम में मची लूट, वीडियो में देखिए कैसे बूढ़े-बच्चे और महिला सबने मारी बाजी

 

पाकिस्तान द्वारा धमकी दिए जाने पर साध्वी ने कहा कि पाकिस्तान घबराया हुआ है, उसे समझ में नहीं आ रहा की वह क्या करे, बलूच में पाकिस्तान के विरोध पर कहा कि जिस सरकार के विरोध में वहां की जनता उतर आए तो उसे हैसियत पता चल जाती है की उसकी हैसियत कितनी है । यूपी के सीएम अखिलेश यादव के अकेले चुनाव प्रचार शुरू किए जाने के प्रश्न पर साध्वी निरंजना ज्योति ने कहा कि दो महीने बाद इस सरकार के पांच वर्ष पूरे हो जाएँगे । उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की सरकार में चार सालो तक मुलायम सिंह यादव ने कुछ नहीं बोला इसके बाद यह बोलने लगे की कार्यकर्त्ता जमीन हथियाना बंद करे इसका यह मतलब की यह उनके संज्ञान में था की उनके कार्यकर्ता जामीन हथिया रहे है सभी देशवासियों से आपिल करते हुए कहा कि सभी देशवासी आने वाले दीपावली के त्यौहार में सभी लोग हिंदुस्तान में बनी हुई सामग्री का उपयोग करे।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के युवराज 5 साल में हार गए 24 चुनाव, इस हार के लिए राहुल गांधी कितने जिम्मेदार ?