इलाहाबाद में आज राहुल और अमित शाह होंगे आमने-सामने, रोड शो कर दिखाएंगे दम

0
इलाहाबाद

इलाहाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इलाहाबाद में साझा रोड शो करेंगे। रोड शो दोपहर 1.15 बजे शुरु होगा। यह रोड शो इलाहाबाद के आनंद भवन- यूनिवर्सिटी चौराहा- मनमोहन पार्क- आनंद हॉस्पिटल- ट्रैफिक पुलिस चौराहा- सर्कुलर रोड चौराहा- एकलव्य चौराहा- पत्थर गिरजाघर- नगर निगम- रेलवे ओवर ब्रिज- इलाहाबाद रेलवे स्टेशन- नोरुल्लाह रोड- शौकत अली रोड रोड होते हुए गोल पार्क पर खत्म होगा।

इसे भी पढ़िए :  सपा छोड़ बीएसपी में शामिल हुए मुलायम के करीबी नारद राय

रोड शो से पहले राहुल गांधी सुबह 11.30 बजे रायबरेली जिले के डलमऊ के पखरौली ग्राम पंचायत मैदान पर जनसभा करेंगे।अमित शाह का भी इलाहाबाद में रोड शो है। अमित शाह का रोड शो दोपहर 1 बजे अल्लाहपुर से शुरु होकर घंटाघर तक जाएगा। रोड शो में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर यूजर्स ने उड़ाई राहुल गांधी की खिल्ली, कहा- आप हमेशा भूखे रहते हैं

रोड शो से पहले शाह दोपहर 12.45 बजे चंद्र शेखर आजाद पार्क में चंद्र शेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इलाहाबाद में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होना है। यूपी में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा। चौथे चरण में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के कई जिलों समेत 12 जिलों की 53 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इसमें इलाहाबाद जिला भी शामिल है। खास बात ये है कि इलाहाबाद उत्तरी सीट पर सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘बीजेपी सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म करेगी’