नोटबंदी पर बार-बार बदलते नियमों पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया यह फोटो, लोगों ने ऐसे की खिंचाई

0
राहुल गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के बाद लगातार बार-बार बदलते नियमों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए बुधवार को एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें कई सारे ट्रैफिक लाइट्स वाले सिग्‍नल की फोटो दिखाकर राहुल ने लिखा, “नोटबंदी के बाद सरकार के ऑर्डर्स।” दरअसल राहुल बताना चाहते थे कि सरकार ने नियमों में इतनी बार बदलाव किया है कि लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे किधर जाएं।

इससे पहले मंगलवार को राहुल ने ट्वीट किया था कि “RBI उसी तरीके से नियम बदल रही है, जिस तरीके से मोदीजी कपड़े बदलते हैं।” जिस पर एक यूजर से राहुल का मज़ाक उड़ते गुए ट्वीट किया, “मोदी जी के कपड़ों की चिंता ऐसे करते हैं लोग, जैसे की मोदी जी के सारे कपड़े उन्हें ही धोने पड़ते हों।”

इसे भी पढ़िए :  अगर आर्टिकल 35ए से छेड़खानी हुई तो कश्मीर में ऐसा जनविद्रोह देखने को मिलेगा : फारुख अब्दुल्ला

 

बुधवार को ट्वीट की गई इस फोटो पर भी यूजर्स ने राहुल को निशाने पर लिया। कई ट्रोल अकाउंट्स ने भी राहुल के इस ट्वीट का संज्ञान लिया और उसपर अपनी चुटीली टिप्‍पणी की। दरअसल जो फोटो राहुल ने डाली, वह पहले से सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर खूब शेयर हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  रोहित वेमुला ने गौरक्षकों को बताया था देश के लिए खतरा, आतंकवादियों से की थी तुलना

 

राहुल के नाम से मिलते जुलते एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, “भाई थोड़ा सा तो गैप रखो अपने औरे मेरे अकाउंट में।” इस ट्वीट के जवाब में मेघनाद ने लिखा, “वह आपको बेरोजगार करना चाहते हैं।” हर्षद शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब आप मजबूर कर रहे हो मोदीजी को विदेश यात्रा के लिए।” कई यूजर्स ने राहुल गांधी पर बने मजेदार मेमे (इंटरनेट पर प्रचलित तस्‍वीरों पर लिखे चुटकुले) शेयर किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी विधानसभा चुनाव में शीला होंगी कांग्रेस का चेहरा

क्लिक कर पढ़ें कुछ दिलचस्प ट्विट्स

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse