चीन के सरकारी मीडिया ने आज पाकिस्तान के परमाणु रिकॉर्ड का बचाव करते हुए कहा है कि परमाणु प्रसार के लिए जिम्मेदार परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान को सरकार का समर्थन नहीं था और एनएसजी में प्रवेश के लिए जो भी छूट भारत को दी जाती है वह पाकिस्तान को भी दी जानी चाहिए।
भाषा के मुताबिक सरकारी ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया कि पाकिस्तान के प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान को कई साल तक घर में नजरबंद रखे जाने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उन्हें दंडित किया था। यदि परमाणु प्रसार संधि और एनएसजी भारत को छूट दे सकते हैं तो यह छूट पाकिस्तान पर भी लागू होनी चाहिए।