पिछले कुछ समय से डोकलाम में भारत-चीन के बीच तनातनी जारी है। इन सबके बीच अक्टूबर में आमतौर पर होने वाली एडवांस एक्सरसाइज यानी “ऑपरेशन अलर्ट” भारतीय सेना अगस्त में ही करने जा रही है। इस अभ्यास के जरिए सेना निचले इलाके से ऊपरी इलाकों पर जाती है। ताकि ऊपरी इलाके के मुश्किल हालात और मौसम के मुताबिक वह खुद को ढाल सके। इस अभ्यास के जरिए सेना करीब 15 हजार फुट की ऊंचाई पर जाती है।
आपको बता दें कि जहां पर भारत और चीन की सेना आमने-सामने खड़ी है वहां की ऊंचाई करीब 10 हजार फीट है। करीब 100 से 150 फीट की दूरी पर दोनों देशों के करीब 350 सैनिक डटे हुए हैं।
सेना के मुताबिक, फिलहाल न तो चीन की ओर से और न ही भारत से सरहद पर कोई असामान्य हरकत नजर आ रही है। इसके बावजूद सेना अपनी तैयारियों में कोई ढ़ील देना नहीं चाहती है। इसके तहत अगर जरूरत पड़ी तो डोकलाम इलाके में ज्यादा सैनिकों, हथियारों और गोला-बारूद आसानी से पहुंचाया जा सकता है। वैसे चीन की ओर से लगातार धमकी मिलने का सिलसिला जारी है।
चीनी मीडिया की मानें तो भारत और चीन के बीच संघर्ष का कांउट डाउन शुरु हो गया है। इस बारे मे सेना कुछ नहीं बोल रही है, लेकिन खबर है कि उस इलाके मे सड़क तक बंद कर दी गई है और गांव एवं कारखानों को खाली भी करा दिया गया है।