फिल्म ‘भूमि’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में संजय दत्त जबरदस्त लग रहे हैं। ट्रेलर में इमोशन के साथ एक्शन को भी दिखाया गया है। फिल्म ‘भूमि’ एक बाप-बेटी की कहानी है, जिसमें संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, शरद केलकर और शेखर सुमन जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म को ओमांग ने डायरेक्ट किया है और उनका कहना है कि वह भूमि में संजय दत्त के फैन्स को वैसी फिल्म दे रहे हैं, जिसका सबको इंतजार था। बता दें कि यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।