नई दिल्ली। गवर्नर रघुराम राजन के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर अब मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम हैं। स्वामी ने उन्हें हटाने की मांग की है।
उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘अमेरिकी कांग्रेस को 13 मार्च 2013 को किसने कहा था कि अमेरिकी फार्मा उद्योग के हितों की रक्षा के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। अरविंद सुब्रमण्यम…वित्त मंत्रालय…उन्हें हटाया जाए।‘
ख़बर है कि, अरविंद सुब्रमण्यम को देश के केंद्रीय बैंक के प्रमुख के तौर पर राजन के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में माना जा रहा है। ऐसे में स्वामी की मंशा उन्हें आरबीआई गवर्नर की रेस से बाहर करने की है।
स्वामी ने कहा, ‘अंदाजा लगाएं कि किसने कांग्रेसियों को जीएसटी के प्रावधानों पर दृढ़ होने को कहा…जेटली के वाशिंगटन डीसी के आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यम।‘
स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार के खिलाफ कई ट्वीट किए। उल्लेखनीय है कि अरविन्द सुब्रमण्यम प्रवासी भारतीय हैं।