इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जिस्म के सौदागर पर कसा शिकंजा

0

गुड़गांव। गुड़गाँव पुलिस के साथ मिल कर दार्जिलिंग पुलिस ने इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की कारवाई में गिरोह का मुखिया डीएलएफ़ फेज़ टू से गिरफ्तार किया गया है। ये शख्स गुड़गाँव और एनसीआर में चमड़ी के गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। गिरोह के सरगना गगन वर्मा ने बताया की उसके गिरोह में 15 से 20 साल की उम्र की भी कई लड़कियां शामिल हैं। जिन्हें नेपाल, सिक्किम, और दार्जिलिंग से बार डांसर बनाने की आड़ में दिल्ली लाया जाता हैं और फिर उन्हें जिस्मफिरोशी के गोरखधंधे में ढकेल दिया जाता है। गगन वर्मा पर दार्जिलिंग में भी पुलिस केस दर्ज है। इतना ही नहीं काम दिलवाने के नाम पर ये शख्स लड़कियों के फर्जी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी और फोटो वगैरह भी खुद ही तैयार करता था।

इसे भी पढ़िए :  कॉलेज का फरमान- कपड़े बदलते समय दरवाज़ा अंदर से बंद ना करें लड़कियां