अपनी पारी से छक्के छुड़ा देने वाले विरेंद्र सेहवाग अब ट्वीटर पर बड़े बड़े दिग्गजों को ट्रॉल कर शोशल मीडिया पर सबके छक्के छुड़ा रहे हैं। इस बार सेहवाग ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर कर दिया है ट्रॉल, देखिए उन्होने केजरीवाल के जन्मदिन के मोैके पर क्या ट्वीट, ‘हैप्पी बर्थ डे अरविंद केजरीवाल जी. आपका स्वास्थय ठीक रहें, आपको सर्दी ना हों और अच्छे काम करते रहो.’
Happy Birthday @ArvindKejriwal .
May you be blessed with good health,no cold & good work.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2016
इस मजाकिया ट्रॉल के बाद सीएम साहब कैसे चुप रहते केजरीवाल के फेक अकाउंट ‘अरविंद केजरीलाल’ ने वीरु को रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘सहवाग जी आज मेरा जन्मदिन है, हमें शुभकामनाएं नहीं दोगे? इसके बदले में आपको रायता केक और फ्री वाई-फाई का पासवर्ड दूंगा।’
Today is my birthday @virendersehwag ji. Hamein wish nahi karoge ? Will give you Raita Cake and WiFi password also ! pic.twitter.com/8yEPxyzcZb
— Arvind Kejriwal (@Kejrilal) August 15, 2016
इसके बाद तो जैसे दोनो में बातों के तीखें तीर बरसने लगे, सहवाग ने तो यहां पर दिखा दिया अपना फिल्ड वाला जोश, सहवाग ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे केजरीलाल जी. फ्री वाई-फाई और रायता की जरुरत नहीं है. हैव फन एंड एंजॉय. दिखावे पे ना जाओ और अपनी अक्ल लगाओ.’
Happy Birthday KejriLal ji! Don’t need free WiFi nor Raita. Have fun and enjoy.
Dikhavo pe Na jaao apni akal lagao. https://t.co/tKTtoNuKKg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2016
हांलाकि सहवाग अपने इस विस्फोटक अंदाज़ को अपने चाहने वालों में मजाकिया तौर पर करते हैं लेकिन उनके इस अंदाज को लेकर कई लोग परेशान जरूर हो जाते हैं, फिर चाहे वो क्रिकेटर , राजनेता या बॉलीवुड़ हस्ती हो सहवाग के एसे ट्रॉल का शिकार हो जाते हैं।