बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा: आपत्तिजनक पोस्ट के बाद अब फेसबुक पर ‘ऐंटी हिंदू’ विडियो

0
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रहा। तनाव की आंच बशीरहाट के आसपास के इलाकों में फैल गई है। जिसके बाद केंद्र ने आज 300 अर्द्धसैन्य बलों को वहां भेजा है। निषेधाज्ञा लागू होने की वजह से बुधवार को पुलिस को हिंसा काबू करने में थेड़ी कामयाबी तो मिली, लेकिन बम चलने, आगजनी, हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी रहीं। सीएम ममता बनर्जी का दावा है कि हालात काबू में हैं। इस बीच, एक विडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग ‘आर्यों को देश से बाहर निकालने’ के लिए प्रदर्शन-नारेबाजी करते नजर आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन से संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विडियो 4 जुलाई को अपलोड किया गया है। बताया जा रहा है कि यह विरोध-प्रदर्शन बशीरहाट के आसपास के इलाके में निकाला गया। इस विडियो को राज्य बीजेपी के नेताओं ने भी जारी करके सीएम ममता बनर्जी की सरकार पर ऐंटी हिंदू प्रॉपेगैंडा को शह देने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  श्रीनगर: जकूरा में SSB जवानों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 8 घायल

रिपोर्ट के मुताबिक, इस विडियो को मोहम्मद अरिजुल अली नाम के शख्स ने फेसबुक पर अपलोड किया है। विडियो में लोगों को हिंदू विरोधी नारे लगाते सुना जा सकता है। ये लोग पैगंबर मोहम्मद के अपमान के लिए आरोपी शख्स को सजा दिलवाने की मांग करते दिखते हैं। वे भारत से ‘आर्यों को बाहर करने’ के नारे लगाते भी नजर आ रहे हैं। इन लोगों के हाथों में इस्लामिक झंडे भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  भिखारी ने मंदिर में चढ़ाया 1.5 लाख का कीमती मुकुट