गुजरात का ये चायवाला है ‘ब्लैकमनी किंग, मिले इतने नए नोट की जानकर रह जाएंगे हैरान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

16 लॅाकर मिले इतने खजाने

किशोर के पास 650 करोड़ रुपये की संपत्ति के अलावा शेयर मार्केट से लेकर प्रापर्टी तक के निवेश हैं। सुरत के पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक में आयकर विभाग के अधिकारी भजियावाला के खजाने की तलाश में पहुंचे तो एक के बाद एक उसके 16 लॅाकर मिले इस खजाने से बरामद हुए बंडलों में सोने बिस्किट से लेकर हीरे की ज्वैलरी तक मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक भजियावाला के 16 लॉकरों में से 90 लाख रुपए की कीमत का 3 किलो सोना, 180 किलो चांदी औऱ लगभग 1 किलो डायमंड ज्वैलरी मिली है 4 दिन पहले तीन बोरियां भरकर किशोर का बेटा जिग्नेशन भजियावाला नए नोट बैंक के लॉकर में छिपाने गया था उसकी बैंक के बाहर आईटी अधिकारियों की नजरें जमा रखी थीं जैसे ही जिग्नेश नोट जमा करके लौट आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा।

इसे भी पढ़िए :  ‘नोटबंदी के बाद सिर्फ PM आराम से रहे हैं, गरीब आदमी और किसान नहीं’  

कुल प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है

किशोर भजियावाला वो शख्स है जो 31 साल पहले सूरत में चाय भजिया बेचा करता था लेकिन आज वो करीब 650 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन चुका है। हालांकि अभी तक उसकी कुल प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है।

इसे भी पढ़िए :  यहां बिना कानून तोड़े ‘कालाधन’ हो रहा सफेद
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse