‘नोटबंदी के बाद सिर्फ PM आराम से रहे हैं, गरीब आदमी और किसान नहीं’  

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस ने मंगलवार(15 नवंबर) को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद सिर्फ मोदी आराम से सो रहे हैं, गरीब आदमी और किसान नहीं। मोदी सरकार को जनता से कोई वास्ता नहीं, वह सिर्फ अपनी हुकूमत चला रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी जी एक दिन में तीन जगह भाषण देते हैं और मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं। सरकार खुद अपनी तारीफ करके खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेती है। मोदी जी ‘कड़क चाय’ बनाना भूल गए, क्योंकि उसमें चीनी ज्यादा होती थी, जो इनकी चाय में नहीं है। मोदी जी कड़क चाय, कड़वी कड़क चाय है।

इसे भी पढ़िए :  SBI के एटीएम से निकला 2000 रूपये का 'चूरन वाला नोट', लिखा था 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'

सिब्बल ने कहा कि केन्द्र की सरकार मनमानी कर रही है और बिना सोचे-समझे ऐसे फैसले ले रही है जिससे देश की जनता को काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है। पीएम मोदी की नेतृत्व वाली सरकार को आम लोगों के दुखों से कोई मतलब नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने साधा निशाना- मोदी और PayTM में क्या हैं संबंध, नोट नहीं PM बदलो

कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश की जीडीपी को काफी नुकसान होगा और महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश की जनता से गलत वादा किया है। गरीब लोग लंबी दूरी तय कर एटीएम पर लाइन में खड़े हैं। शादी वाले घरों में काफी दिक्कत हो रही है। कोई व्यक्ति रोजाना 4,500 रुपये में शादी की खरीदारी कैसे कर सकता है?

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: राज्यसभा में मायावती ने मोदी पर बोला हमला, प्रधानमंत्री विपक्ष के सवालों नहीं देना चाहते जवाब