एयर इंडिया की फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा: विदेशी यात्रियों ने की बेशर्मी, एयर होस्टेस से कहा ‘नाचो डार्लिंग’

0
एयर होस्टेस

सिडनी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान में पांच विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है। इन विदेशी यात्रियों ने एयर होस्टेस से डांस करने की मांग कर डाली। जब एयर होस्टेस ने इसके लिए मना कर दिया तो विदेशी यात्रियों ने उसे अपशब्द कहे और उसके साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं इन यात्रियों ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट की गई और धमकी दी गई।

घटना की जानकारी मिलने पर सीआइएसएफ के जवानों ने आरोपी विदेशी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा। वहीं दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में तीन आस्ट्रेलिया, एक इटली और एक न्यूजीलैंड के नागरिक हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अन्य मामले में उड़ान के दौरान डोमेस्टिक फ्लाइट में सिगरेट पीने के प्रयास करने पर एक यात्री को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़िए :  कालेधन को सफ़ेद करने में ये 4 नायाब तरीके अपना रहे हैं लोग!

बताया जा रहा है कि विमान में बदसुलूकी करने वालों में कई शराब के नशे में धुत थे। इसी दौरान उन्होंने विमान की एयर होस्टेस को अपनी सीट पर बुलाया। और उसे नाचने के लिए कहने लगे। एयर होस्टेस यात्रियों की बात सुनकर हैरान रह गई। उसने यात्रियों को डांस करने से मना कर दिया। यह बात उन विदेशी नागरिकों को नागवार गुजरी और वे एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने लगे। उन यात्रियों ने एयर होस्टेस को अपशब्द भी कहे। उन्होंने उस एयर होस्टेस को धमकी भी दी।

इसे भी पढ़िए :  कोलकाता में सड़क पर मिला एयर होस्टेस का शव

जैसे ही विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, पीड़ित एयर होस्टेस ने पुलिस को कॉल कर दी। शिकायती कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एयर होस्टेस की शिकायत पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान से उतरे पांच विदेशी यात्रियों को हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने कहा आधार से संबंधित मुद्दों का हल संविधान पीठ ही कर सकती है

पुलिस ने बताया कि एयरो होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाले विदेशियों में तीन ऑस्ट्रेलियन नागरिकों के अलावा एक न्यूजीलैंड और एक इटली की नागरिक भी शामिल है। आरोपियों में कुल मिलकर तीन महिला यात्री हैं। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इस घटना से पीड़ित एयर होस्टेस काफी सहमी हुई है।