MBA पास ये लड़की अपने हुस्न का दीवाना बनाकर ऐसे बनाती थी शिकार, 5 राज्यों में हैं इसके 11 पति

0
केरला पुलिस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केरला पुलिस ने इंदौर की एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया  है जो 5 राज्यों के 11 लड़कों से शादी कर उनको एक करोड़ से ज्यादा का चूना लगा चुकी है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह अपने 12वें शिकार की तलाश में थी। बड़ी उम्र के अमीर, दिव्यांग और विधुर लड़कों को अपना शिकार बनाने वाली इस शातिर लड़की के साथ पुलिस ने उसकी बहन और जीजा को भी हिरासत में लिया है।

ऐसे चड़ी पुलिस के हत्थे

इसे भी पढ़िए :  सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव एनडीए में हो सकते हैं शामिल

केरल के कड़वन्तरा पुलिस ने इदौर की गोयल विहार कॉलोनी निवासी मेघा भार्गव (26) को उसकी बहन प्राची और जीजा देवेंद्र को हिरासत में लेने के बाद बताय कि उसके खिलाफ हां के लॉरेन जस्टिस नामक एक युवक ने शिकायत करवाई थी कि मेघा ने उससे शादी की थी। शादी के 15 दिन बाद ही वह करीब 15 लाख रुपए और शादी की ज्वैलरी लेकर भाग गई थी। पुलिस के मुताबिक़ केरल से भागकर सीधे वह नोएडा पहुंची थी। पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली तो पता चला कि वह नोएडा के सेक्टर 120 में थी।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू के लापता छात्र नजीब के परिवार ने दिल्ली पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

अपने हुस्‍न का दीवाना बनाकर बनाती थी शिकार

पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी कहानी सुनकर आला अधिकारी भी हैरान रह गए। मेघा अभी तक एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल और गुजरात में 11 शादी कर चुकी है। इस काम काम उसकी बहन प्राची जीजा देवेंद्र और दोस्त महेन्द्र भी उसके साथ रहता है, ये लोग ऐसे विधुर,तलाकशुदा या बड़ी उम्र के कुंवारे लडके या दिव्यांग व्यक्तियों को ढूंढते थे, जिनके पास बहुत पैसा हो। फिर ये लोग मेघा को उनसे मिलवाते थे। मेघा अपने रूप के जाल में लड़कों को फंसा लेती फिर शादी करके ससुराल चले जाती। शादी के बाद मौक़ा देखकर ये ससुराल वालों को चाय या खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश करती तो पैसे गहने लेकर भाग निकलती थी। इस तरह उसने केरल में ही 5 शादी की थी।

इसे भी पढ़िए :  सोशल ट्रेड के नाम पर 37 अरब की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक का नया वीडियो वायरल, जरूर देखें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse