ममता का पीएम पर तीखा हमला, रेडियो पर होती है मन की नहीं… ‘मोदी की बात’

0
ममता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है क्योंकि यह अब ‘मोदी की बात’ हो गया है।

ममता ने एक बयान में कहा, ‘मोदी जी आपने भारत की अर्थव्यवस्था और प्रगति को खत्म कर दिया। हम आप पर और आपकी बेमेल गलत प्रौद्योगिकी पर भरोसा नहीं करते जिसका आप प्रचार कर रहे हैं. हम प्रौद्योगिकी और प्रगति चाहते हैं, लेकिन इस काम के कारण समाज के किसी भी तबके को नहीं छोड़ा जाना चाहिए और ना ही किसी को परेशान किया जाना चाहिए’।

इसे भी पढ़िए :  मालदा में अफवाह के बाद भीड ने थाने को घेरा, दुकानों और वाहनों को बनाया निशाना

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ अब ‘मोदी की बात’ बन गया है और प्रधानमंत्री मोदी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं। लाखों लोगों की समस्याओं और दर्द के समाधान की बजाए वह व्यक्तिगत बदला ले रहे हैं, अपना प्रचार और काम कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं आपको करारा जवाब देंगी. वे भारत की माताएं हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने GST का मतलब बताया- Going Stronger Together

ममता ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री ने असामाजिक तत्वों को गरीबों के बैंक खातों में अवैध रुपये जमा करके उनके जीवन के साथ नहीं खेलने की चेतावनी दी क्योंकि ऐसी चीजों से निपटने के लिए बेनामी लेनदेन को लेकर कड़ा कानून बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ‘अटेंशन सीकिंग डिसॉर्डर’ से ग्रस्त राहुल टीआरपी के लिए दे रहे निम्न स्तर के बयान- बीजेपी