JNU रेप मामला: आरोपी अनमोल रतन ने किया सरेंडर

0
बंधक संकट खत्म

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 21 अगस्त को हुए रेप के मामले में आरोपी अनमोल रतन ने बुधवार(24 अगस्त) को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। खबरों के मुताबिक, अनमोल ने दिल्ली के वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने में सरेंडर किया है। अनमोल एक छात्र संगठन आइसा का कार्यकर्ता है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: विपक्ष को एकजुट करने में जुटीं ममता, राष्ट्रपति से की शिकायत

आपको बता दे कि अनमोल पर जेएनयू की ही एक 28 साल की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि अनमोल ने उसे सैराट फिल्म दिखाने के बहाने हॉस्टल के कमरे में बुलाकर उसके साथ दबरदस्ती रेप किया। मामला सामने आने पर वसंत कुंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  आधार से पैन को जोड़ने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

मालूम हो कि छात्रा की ओर से वसंत कुंज (उत्तर) थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पीड़िता ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट डाली थी कि वह ‘सैराट’ फिल्म देखना चाहती है और उसने पूछा था कि क्या किसी के पास इसकी सीडी है। इसके बाद आरोपी अनमोल रतन ने उसे मैसेज भेजा कि उसके पास फिल्म है।

इसे भी पढ़िए :  यूरोपियन यूनियन से अलग हुआ ब्रिटेन, कैमरन देंगे इस्तीफा

वह छात्रा को फिल्म की सीडी देने के बहाने ब्रह्मपुत्र हॉस्टल ले गया, जहां पर उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता जेएनयू में पीएचडी की छात्रा है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ रेप किया।