JNU रेप मामला: आरोपी अनमोल रतन ने किया सरेंडर

0
बंधक संकट खत्म

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 21 अगस्त को हुए रेप के मामले में आरोपी अनमोल रतन ने बुधवार(24 अगस्त) को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। खबरों के मुताबिक, अनमोल ने दिल्ली के वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने में सरेंडर किया है। अनमोल एक छात्र संगठन आइसा का कार्यकर्ता है।

इसे भी पढ़िए :  सेना ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, जवान सीधे सेना प्रमुख से कर सकेंगे शिकायत

आपको बता दे कि अनमोल पर जेएनयू की ही एक 28 साल की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि अनमोल ने उसे सैराट फिल्म दिखाने के बहाने हॉस्टल के कमरे में बुलाकर उसके साथ दबरदस्ती रेप किया। मामला सामने आने पर वसंत कुंज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  बलूच नागरिकों ने किया दिल्ली स्थित पाक दूतावास के सामने प्रदर्शन, कहा बलूचिस्तान में भी सर्जिकल स्ट्राइक करे भारत

मालूम हो कि छात्रा की ओर से वसंत कुंज (उत्तर) थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, पीड़िता ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट डाली थी कि वह ‘सैराट’ फिल्म देखना चाहती है और उसने पूछा था कि क्या किसी के पास इसकी सीडी है। इसके बाद आरोपी अनमोल रतन ने उसे मैसेज भेजा कि उसके पास फिल्म है।

इसे भी पढ़िए :  आप भी इस ऐप के जरिए PM मोदी को सीधे दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई

वह छात्रा को फिल्म की सीडी देने के बहाने ब्रह्मपुत्र हॉस्टल ले गया, जहां पर उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता जेएनयू में पीएचडी की छात्रा है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ रेप किया।