पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी, राहुल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

0

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 72वीं जयंती है।  इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष व उनके बेटे राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने उनके समाधि स्थल वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने पिता को याद करते हुए ट्विट कर उनकी स्मृतियों को नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को उनकी 72वीं जयंती पर याद करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर याद करता हूं ।’’

आपको बता दे, राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था । वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 1984 में अपनी मां एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश की बागडोर संभाली थी। गौरतलब है कि तमिलनाडु में 21 मई 1991को एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आत्मघाती हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  अलवर कांड पर राहुल गांधी का बीजेपी पर तंज- जब सरकार हत्यारी भीड़ को राज करने देती है तो ऐसा ही होता है