
‘ मोदी ने कहा कि यूपी की जनता ने इस बार ऐसा तार बिछाया है कि 11 मार्च को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को करंट लगने वाला है। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी ने कहा था कि हम तो यहां कटिया डालने से भी नहीं रोकते। एक तरफ खटिया है या दूसरी तरफ कटिया है, अब तो आपका जाना तय है।’
मोदी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी मीरजापुर के पत्थरों का जिक्र कर के घेरा। उन्होंने कहा, ‘बहन जी, यह कैसी शर्मिंदगी है…मीरजापुर के पत्थरों से आपका क्या झगड़ा था…? अपनी मूर्तियां बनवाने के लिए पीछे के दरवाजे से पत्थर ले गए, पर जब जांच हुई तो बताया कि पत्थर तो राजस्थान से लाए हैं। क्या मीरजापुर से आपको नफरत है कि यहां का नाम नहीं लिया।’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –




































































