यूपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में चार तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है। नजराना, शुकराना, हकराना और जबराना। उन्होंने कहा, ‘नजराना यानी काम करने से पहले पैसा, शुकराना यानी काम होने के बाद, हकराना मतलब फाइल आगे नहीं बढ़ेगी और जबराना यानी काम भी नहीं करेंगे और पैसा भी दो।’ पीएम मोदी ने कहा कि इन चार तरह के भ्रष्टाचार के इलाज की सिर्फ एक ही दवाई है और वह है हराना।
मोदी ने एसपी पर जनता से किए वादा न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव द्वारा 13 साल पहले मीरजापुर के लिए किए गए वादे आजतक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि बेटा भी पिता के वादे को पूरा नहीं कर पाया। मोदी ने कहा कि यूपी चुनाव में अब यह सवाल नहीं है कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा। उन्होंने कहा कि यह एसपी-कांग्रेस और बीएसपी के मुक्ति का अवसर है। बता दें कि मीरजापुर में सातवें और आखिरी चरण के तहत 8 मार्च को मतदान होना है।