समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी से निकाले गए रामगोपाल यादव ने अमर सिंह के सहारे पार्टी मुखिया मुलायम सिंह पर हमला बोला है।उन्होने कहा कि नेताजी को बताना चाहिए कि अमर में क्या खूबियां हैं। कभी पार्टी से निकाले गए अमर सिंह को दोबारा सपा में लाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए राम गोपाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों के लोग हमारे नेताओं से ज्यादा समझदार हैं, जिन्होंने अमर सिंह को जगह नहीं दी। राम गोपाल ने यह भी आरोप लगाया कि मुलायम के संरक्षण में पार्टी में असंवैधानिक काम चल रहे हैं।
अमर सिंह में ऐसी क्या खासियत है, जिसकी वजह से मुलायम सिंह ने उनका साथ दिया? इस बारे में पूछे जाने पर राम गोपाल ने कहा, ‘ये आपको शिवपाल सिंह और नेताजी से पूछना चाहिए। इसका जवाब वही दे सकते हैं कि अमर सिंह में क्या खासियत है? अमर सिंह, जिन्होंने पार्टी से बाहर जाने के बाद नेताजी को इतनी गालियां दीं। हर विधानसभा क्षेत्र में बैठकें कीं। पहली मीटिंग इटावा में की और उसमें नेताजी को चैलेंज किया।’
अगले पेज पर पढ़िए- रामगोपाल ने क्यों कहा ‘बाकी पार्टियों ने नेता हमसे ज्यादा समझदार हैं’