अमर सिंह के बहाने मुलायम पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए राम गोपाल ने कहा, ‘अन्य पार्टी के नेता ज्यादा समझदार हैं हमारी पार्टी से। दूसरी पार्टियों ने उन्हें लिया नहीं। तब अमर सिंह और जया प्रदा ने लोकदल के चिह्न पर चुनाव लड़ा। अमर सिंह को 21 हजार और जया प्रदा को 24 हजार वोट मिले। दोनों की जमानत जब्त हो गई। कुछ लोगों को यह गलतफहमी हो गई है कि पैसे के दम पर चुनाव जीता जा सकता है। अगर ऐसा हो सकता तो अमर सिंह एक एमएलए जिता लेते। लेकिन अगर ये चीज भी हमारे नेता अगर नहीं समझ पा रहे तो ईश्वर उनका भला करे।’
राम गोपाल मुलायम के इतने नजदीक थे तो किन हालात में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया? यह पूछे जाने पर राम गोपाल ने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है। इकॉनमिक्स में ये बताया गया है कि कई बार खोटा सिक्का भी असली सिक्के को मार्केट से बाहर कर देता है। खोटे सिक्के ने असली सिक्के को मार्केट से बाहर कर दिया है।’