मुलायम पर बिफरे रामगोपाल, कहा- ‘अमर की खूबियां बताएं नेताजी’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमर सिंह के बहाने मुलायम पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए राम गोपाल ने कहा, ‘अन्य पार्टी के नेता ज्यादा समझदार हैं हमारी पार्टी से। दूसरी पार्टियों ने उन्हें लिया नहीं। तब अमर सिंह और जया प्रदा ने लोकदल के चिह्न पर चुनाव लड़ा। अमर सिंह को 21 हजार और जया प्रदा को 24 हजार वोट मिले। दोनों की जमानत जब्त हो गई। कुछ लोगों को यह गलतफहमी हो गई है कि पैसे के दम पर चुनाव जीता जा सकता है। अगर ऐसा हो सकता तो अमर सिंह एक एमएलए जिता लेते। लेकिन अगर ये चीज भी हमारे नेता अगर नहीं समझ पा रहे तो ईश्वर उनका भला करे।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी: योगी को खुश करने के लिए बूचड़खानों के साथ मीट शॉप भी बंद करवा रही है पुलिस, वो भी बिना किसी सरकारी आदेश के

राम गोपाल मुलायम के इतने नजदीक थे तो किन हालात में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया? यह पूछे जाने पर राम गोपाल ने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है। इकॉनमिक्स में ये बताया गया है कि कई बार खोटा सिक्का भी असली सिक्के को मार्केट से बाहर कर देता है। खोटे सिक्के ने असली सिक्के को मार्केट से बाहर कर दिया है।’

इसे भी पढ़िए :  एक्शन में योगी सरकार: एक्सटेंशन पाकर जमे 60 वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाया गया बाहर रास्ता
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse