उत्तर प्रदेश के CM अखिलेश यादव ने PM नरेंद्र मोदी के कई आरोपों का अपने तरीके से जवाब देते हुए उन्हें विकास पर बहस करने की चुनौती दे डाली। रविवार को राजधानी लखनऊ में SP कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री चाहें तो काम पर, उपलब्धियों पर बहस कर सकते हैं। बहस के लिए वह गांव चुनें, जो खचांजी (नोटबंदी के दौरान ATM की लाइन में पैदा हुआ बच्चा) का गांव है या गंगा मइया के घाट पर, जहां वह तैयार हों, हम बहस कर सकते हैं।’
वहीं आज अखिलेश यादव छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए महाराजगंज में थे। भारी भीड़ के बीच अखिलेश ने पीएम के नकल वाले आरोपों का जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि पीएम का लाखों का सूट भी तो नकल की ही देन थी।
अखिलेश बोले- ‘जनता को हमारे काम पर भरोसा है। हमने काशी को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।’ साथ ही अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी चाहें तो किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं, लेकिन वे किसानों के हित में कदम नहीं उठाएंगे केवल चुनावी भाषणों में इसका जिक्र करेंगे। अखिलेश ने नोटबंदी को लेकर भी पीएम पर कटाक्ष किया।
PM मोदी के बयानों पर चुटकी लेते हुए अखिलश ने आगे कहा कि उनको अपना ब्लड प्रेशर ही नपवाना है तो किसी भी डॉक्टर से नपवा लेंगे, इसके लिए मेदांता हॉस्पिटल क्यों जाना।