गुरमेहर कौर मामले में किए गए ट्वीट पर बोले जावेद अख्तर, ‘मेरे शब्द जो जरूरत से ज्यादा कठोर थे उन्हें मैं वापस लेता हूं’

0
जावेद अख्तर
फाइल फोटो

कुछ दिनों पहले मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने गुरमेहर मामले में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की टिप्पणी की काफी कड़े शब्दों में आलोचना की थी। जिस पर अब जावेद अख्तर ने अपने उन शब्दों की बात लेने की बात की है।दरअसल, जावेद अख्तर ने गुरमेहर पर किए गए टिप्पणी को लेकर पहलवान योगेश्वर दत्त और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की आालेचना की थी।

अख्तर ने ट्विटर पर लिखा है, “चूंकि सहवाग निसंदेह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह सिर्फ एक मजाक कर रहे थे और वह गुरमेहर के खिलाफ नहीं, इसलिए मेरे जो शब्द जरूरत से ज्यादा कठोर थे उन्हें मैं वापस लेता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती, पेट में जलन की शिकायत

 

पिछले दिनों जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, ‘यदि कोई बमुश्किल पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय बेटी को ट्रोल करता है तो यह बात समझ आती है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है।’ हालांकि जावेद अख्तर की यह बात खिलाड़ियों के फैन्स को रास नहीं आई और उनके इस ट्वीट के बाद ही ट्विटर पर लोग दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए और जावेद अख्तर की आलोचना करने लगे।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने ट्विटर पर दिखाया गुस्सा