कुछ दिनों पहले मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने गुरमेहर मामले में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की टिप्पणी की काफी कड़े शब्दों में आलोचना की थी। जिस पर अब जावेद अख्तर ने अपने उन शब्दों की बात लेने की बात की है।दरअसल, जावेद अख्तर ने गुरमेहर पर किए गए टिप्पणी को लेकर पहलवान योगेश्वर दत्त और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की आालेचना की थी।
Since Sehwag undoubtedly a great player has clarified he was just being facetious n is not anti Gurmehar I take back my rather harsh words.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 2, 2017
अख्तर ने ट्विटर पर लिखा है, “चूंकि सहवाग निसंदेह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह सिर्फ एक मजाक कर रहे थे और वह गुरमेहर के खिलाफ नहीं, इसलिए मेरे जो शब्द जरूरत से ज्यादा कठोर थे उन्हें मैं वापस लेता हूं।’
पिछले दिनों जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, ‘यदि कोई बमुश्किल पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय बेटी को ट्रोल करता है तो यह बात समझ आती है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है।’ हालांकि जावेद अख्तर की यह बात खिलाड़ियों के फैन्स को रास नहीं आई और उनके इस ट्वीट के बाद ही ट्विटर पर लोग दोनों खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए और जावेद अख्तर की आलोचना करने लगे।