चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त से लाखों भारतीयों के दिल टूट गए लेकिन इस हार में एक ऐसा भी खिलाड़ी था जिससे कई लोगों के दिल जुड़ गए। दरअसल हार के बावजूद हार्दिक पांड्या की तूफ़ानी पारी ने भारतीय फैंस के ज़ख़्मों पर मरहम का काम किया है। पांड्या ने 43 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर लाखों को अपना मुरीद बना दिया जिसमें बॉलीवुड की कई हीरोइनें भी शामिल हैं। 23 साल के पांड्या की आतिशी पारी देख कर कई बॉलीवुड अदाकारा उन पर लट्टू हो गईं हैं और इनमें सबसे बड़ा नाम है पूर्व मिस युनिवर्स रही ग्लैमरस सुष्मिता सेना। सुष्मिता ने तो पांड्या की तारीफों के पुल ही बांध दिए।
रणवीर सिंह, अर्चना विजय और गौहर खान ने पंड्या की पारी को लेकर ट्वीट तो किया ही, मगर ब्रह्मांड की सुंदरी ने पांड्या के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन कर फैंस हैरान हैं। सुष्मिता के ट्वीट को पढ़कर पंड्या की भी नींद उड़ गई होगी।
Now that’s how we play the game when all chips look down!!!!!😄💪🇮🇳🇮🇳❤️how sexy to see 6-6-6 😉❤️💃🏻I love u Pandya!! 👍🇮🇳
— sushmita sen (@thesushmitasen) June 18, 2017
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने कहा कि दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। दोनों ही टीमें युवाओं से भरी हैं। सुष्मिता ने ख़ासकर पंड्या का ज़िक्र करते हुए उन्हें उनके सिक्स की जमकर तारीफ की।इसके बाद सुष्मिता ने कहा कि गेम कैसे खेला जाता है, वो पंड्या दिखा रहे हैं। पांड्या के 6-6-6 देखना ‘सेक्सी’ है। उन्होंने लिखा “आई लव यू पांड्या।”