छात्र के साथ प्रेम संबंध रखने के आरोप में महिला टीचर पर लगा लाइफटाइम बैन

0
टीचर

ब्रिटेन की रहने वाली विवाहित शिक्षिका को अपने छात्र के साथ प्रेम संबंध रखने के आरोप में स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। 36 साल की आरोपी महिला का नाम आमना नजम खान है। और वो अब पूरी जिंदगी किसी स्कूल में नहीं पढ़ा सकेंगी।

आजमा ब्रैडफर्ड के टोंग हाई स्कूल में शिक्षिका थीं। आमना पर आरोप है कि पिछले 9 महीने से आमना का अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले एक 18 वर्षीय छात्र के साथ प्रेम संबंध था।

वह फेसबुक और चैटिंग ऐप पर इस छात्र के साथ चैट करती थीं और उसे अपनी नग्न तस्वीरें भी भेजती थीं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट, 25 की मौत

‘डेली मेल’ की एक खबर के मुताबिक, आमना और इस छात्र के अफेयर की बात सामने आने पर नेशनल काउंसिल फॉर टीचिंग ऐंड लीडरशिप की एक जांच समिति ने इस मामले की जांच की। जांच में पता चला कि आमना ने उस छात्र को अपने घर पर भी बुलाया, जहां उन दोनों ने सेक्स किया। बता दें कि यह मामला 2 साल पुराना है, लेकिन जांच समिति का फैसला अभी आया है।

जांच के मुताबिक, आमना का उस छात्र के साथ जनवरी 2015 में अफेयर शुरू हुआ। वह छात्र उसी साल फरवरी-मार्च में 18 का हुआ था। आमना इस स्कूल में 2009 से पढ़ा रही थीं। वह इस छात्र को अपने साथ होटल के कमरों में भी ले जाती थीं। जांच में यह भी मालूम चला है कि इस संबंध के कारण छात्र की पढाई भी प्रभावित हुई है।

इसे भी पढ़िए :  पाक पीएम नवाज शरीफ से मिले मोदी, दुआ-सलाम के बाद दोनों ने एक-दूसरे से पूछा हालचाल

शिक्षिका आमना और उस छात्र की चैटिंग में यह भी पता चला कि वे दोनों एक साथ रेस्तरां में खाना खाने जाते थे, छात्र ने जांचकर्ताओं से कहा, ‘हम साथ खाना खाने गए थे। वह मुझे कभी बिल के पैसे नहीं देने देती थीं। आमना का इस छात्र के साथ अक्टूबर 2015 तक अफेयर रहा। स्कूल प्रशासन को जब इस मामले की शिकायत मिली और उन्होंने आमना से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ लिया। अपने निलंबन की बात सुनकर आमना ने अपने प्रेमी छात्र को मेसेज भेजा, ‘अब तुम कभी किसी को हमारे रिश्ते के बारे में नहीं बताओगे। मेरा अनुरोध है कि तुम मेरी सारी तस्वीरें भी हटा देना। मेरे सारे मेसेज भी मिटा देना। मैं नहीं चाहती कि ये सारी चीजें स्कूल के हाथ लगें और मेरी और ज्यादा बेइज्जती हो।’

इसे भी पढ़िए :  सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी : चीन