दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के LED स्क्रीन पर चला पोर्न वीडियो, जांच शुरू

0
राजीव चौक

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर LED स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा। इस वीडियो के देखते ही आने-जाने वाले लोगों ने इसे शूट करना शुरू कर दिया। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए शनिवार (15 अप्रैल) को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक कमेटी बनाई है। वह कमेटी मामले की जांच कर रही है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो 9 अप्रैल को बनाया गया था। DMRC के मुताबिक, राजीव चौक पर जिस LED पर यह पोर्न फिल्म चली वह स्क्रीन विज्ञापनों के लिए रिजर्व है। जानकारी के मुताबिक, यह पोर्न फिल्म 9 अप्रैल को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर चली थी। वीडियो में दिखाया गया था कि स्टेशन पर जब यह फिल्म चल रही थी उस दौरान वहां मौजूद लोग उसको रिकॉर्ड कर रहे थे। बता दें कि राजीव चौक दिल्ली का सबसे बेहद व्यस्त मेट्रो स्टेशनों में से एक है।

इसे भी पढ़िए :  विधायकों के साथ अखिलेश की बैठक शुरू, फोन ले जाने पर रोक