CM योगी की हिंदू युवा वाहिनी के नोएडा महामंत्री की गाड़ी का ये वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

0
हिंदू युवा वाहिनी

इन दिनों सोशल साइटों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो नोएडा का है। वीडियो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी के नोएडा महामंत्री की दबंगई दिखाई दे रही है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर महामंत्री की ऊंची और आलीशान गाड़ी जब सड़क से गुज़रती है, तो इसके सामने आने वाले छोटे वाहनों का क्या हश्र होता है, ये तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है।

हिंदू युवा वाहिनी के नोएडा महामंत्री की सफेद रंग की सफारी गाड़ी ने पहले एक बाइक सवार को सड़क पर कई मीटर दूर तक घसीटा और फिर अपनी महंगी गाड़ी को बाइक के ऊपर चढ़ाकर चलते बने। ये तस्वीरें चीख-चीख कर इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि कैसे दिल्ली से सटे नोएडा में कानून का नहीं बल्कि रसूख का बोलबाला है।

बड़ी बात ये है कि बाइक में टक्कर मारने के बाद गाड़ी से एक शख्स नीचे उतरता है, ये देखने के लिए नहीं कि जिस शख्स को टक्कर लगी है उसकी हालत कैसी है, बल्कि ये देखने के लिए उसकी गाड़ी के बंपर में कोई नुकसान तो नहीं हो गया। गले में केसरिया रंग का अंगोचा और फुल टशन के साथ ये शख्स गाड़ी से नीचे उतरा, गाड़ी का बंपर चैक किया और फिर बेपरवाह होकर गाड़ी में बैठकर, बाइक को कुचलता हुआ आगे निकल गया। इसे दबंगई कहें या फिर सत्ता का नशा कि रौब और रुतबे में अंधे होकर कैसे एक इंसान इंसानियत की धज्जियां उड़ा रहा है। यूपी में हमारी सरकार और कानून हमारे ठेंगे पर…

इसे भी पढ़िए :  बूचड़खानों और मनचलों के खिलाफ अभियान के दौरान कानून हाथ में लेना पड़ेगा महंगा, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

हालांकि घटना के वक्त महामंत्री साहब गाड़ी में सवार थे या नहीं ये पता नहीं लग पाया, क्योंकि नियमों की धज्जियां उड़ाकर गाड़ी के सभी शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। जिससे गाड़ी के अंदर का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। दिलचस्प बात ये है कि ट्रेफिक पुलिस के नियमों के मुताबिक गाड़ी पर काले शीशे लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त सज़ा और जुर्माने के प्रावधानहैं। लेकिन आम जनता और VIP वाहनों के बीच ट्रेफिक पुलिस किस तरह दोगला रवैया अपनाती है, इसकी भी मिसाल हैं ये वीडियो।

जिस शख्स ने अपने फोन से ये वीडियो बनाई है, उसने भीड़ से पूछा कि जिसकी ये बाइक है वो कहां है, तो सड़क पर भीड़ में मौजूद एक बाइक सवार शख्स ने बताया कि वो सड़क पर पीछे पड़ा हुआ है, क्योंकि महामंत्री सहाब की गाड़ी बाइक को घसीटते हुए यहां तक खींच लाई और बाइक सवार कुछ दूर घिसटने के बाद पीछे ही रह गया। गाड़ी के बोनट के बराबर में हिंदू युवा वाहिनी का झंडा लगा है, फूल मालाएं लटकी हुई हैं और गाड़ी के पिछले शीशे पर नोएडा महामंत्री, हिंदू युवा वाहिनी लिखा हुआ है। गाड़ी का नंबर भी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। UP 16 BL 2333, नंबर की इस गाड़ी की डिटेल निकालने के लिए RTO Vehicle Information application पर जाकर जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो पता लगा कि ये गाड़ी ललित सिंह चौहान नाम के शख्स की है और इस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन तारीख 1 फरवरी 2017 है।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा में सबसे बड़ा तेजाबी हमला, एक बाल्टी तेजाब से झुलसे 6 लोग

इसके बाद Government’s vahan.nic.in पर भी इस गाड़ी के जुड़ी जानकारी पुख्ता करने की कोशिश की गई तो पता लगा कि जो जानकारी RTO Vehicle Information application पर दी जा रही थीं..वो पूरी तरह सही थी।

इसके बाद पीड़ित की मोटरसाइकिल का नंबर डालकर उसकी भी जानकारी लेने की कोशिश की गई। मोटरसाइकिल का नंबर DL 11 SE 3593 था। इंटरनेट से मिली जानकारी के मुताबिक ये मोटरसाइकिल  Home Core Lifestyle नाम से पंजीकृत है और पंजीकरण 14 मार्च 2013 में कराया गया। मोटरसाइकिल के पीछे लगी डिग्गी से पता लगता है कि ये मोटरसाइकिल किसी कंपनी की है और पीडित शख्स उस कंपनी में कार्यरत डिलिवरी ब्वॉय है।

इसे भी पढ़िए :  AMITY यूनिवर्सिटी छात्र आत्महत्या मामला: पैसे मांगने पर पिता ने डांटा, बेटे ने गले लगाई मौत

मोटरसाइकिल की जानाकरी की पुष्टि करने के लिए एक बार फिर उसका नंबर Government’s vahan.nic.inडाला गया और एक बार फिर जानाकरी सही साबित हुई।

गौर करने वाली बात ये है कि टाटा सफारी स्ट्रोम गाड़ी की रजिस्ट्रेशन तारीख 1 फरवरी 2017 को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि ये गाड़ी महज़ चंद महीने पुरानी है। लिहाजा वीडियो भी ज्यादा पुराना नहीं है। आपको बता दें कि 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आए और एक हफ्ते के अंदर योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अगर ये मान लिया जाए कि ये वीडियो यूपी में नई सरकार बनने के बाद का है, तो वाकई ये तस्वीरें और ज्यादा चौकानें वाली होंगी। एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ये तस्वीरें उनकी ही सेना हिंदू युवा वाहिनी पर सवाल खड़े कर रही हैं।

योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि मुझे नई सरकार पर भरोसा है, और आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा।

जाहिर है अगर खुद पीएम मोदी इस वीडियो को देखें तो जरूर समझ जाएंगे कि उत्तर प्रदेश किस तरह उत्तम प्रदेश बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है।