मां अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं सहती, शायद बताने की जरूरत नहीं। ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे की सलामति के लिए अपनी आबरू को ही कुर्बान कर दिया। वारदात बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली है, लेकिन आपको एक सबक भी दे जाएगी। साथ ही साथ ये वारदात शहर में सुरक्षा की पोल खोलने के लिए भी काफी है।
ग्रेटर नोएडा में एक तीस साल की महिला ने ऑटो चालक पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उसके साथ रेप तब किया गया जब वो अपने पांच महीने के बेटे को लेकर अपने हाथ से प्लास्टर कटवाने अस्पताल जा रही थी।पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके हाथ में पिछले महीने फ्रैक्चर हो गया था, जिसका इलाज वो ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट अस्पताल से करा रही है।
महिला ने बताया कि वो अपने पांच महीने के बेटे के साथ दादारी से ऑटो में बैठी थी। रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने एक अन्य व्यक्ति को भी बैठा लिया, जो बाद में उसका दोस्त बन गया। महिला ने बताया कि ऑटो में बैठे इस शख्स ने उससे उसके पांच महीने के बच्चे को छीन लिया और उसे नुकसान पहुंचाने की बात कहकर डराया। महिला ने बताया कि तिलपता के पास ऑटो ड्राइवर ने उससे रेप किया। इसके बाद वो दोनों उसे वहां छोड़कर वहां से भाग गए।
महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी तो वो महिला के साथ सूरजपुर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूरजपुर थाने के एसएचओ अनुज कुमार ने कहा कि ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर पीड़ित महिला को याद नहीं है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और मामले को दर्ज कर जांज शुरू की जा चुकी है।