समाजवादी पार्टी में 6 साल के लंबे अंतराल के बाद जगह बना पाने वाले अमर सिंह का कहना है कि वह अपनी दूसरी पारी में मुलायम सिंह यादव पर अपने फैसले नहीं थोपेंगे। वह नेतृत्व करने के बजाय चाहेंगे कि मुलायम सिंह का उनको नेतृत्व मिले। उन्होंने समाजवादी पार्टी में पारिवारिक कलह के पीछे मीडिया और कुछ महत्वाकांक्षी लोगों को जिम्मेदार ठहराया। ये सभी बातें उन्होंने टाइम्स आॅफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कही।
सपा में पारवारिक कलह के पीछे उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ महत्वाकांक्षी लोगों और मीडिया की वजह से हुआ। आपको बता दें कि यूपी सीएम अखिलेश यादव ने हाल ही दिए गए एक टीवी इंटरव्यू में साफ किया था कि वह अमर सिंह को एक मंत्री तक के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं, उनका सीएम बनना तो दूर की बात है।
अमर सिंह से जब पारिवारिक कलह के मद्देनजर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर सवाल रामगोपाल यादव से जुड़ा है तो बता दूं कि हम पुरानी चीजों को पूरी तरह भुला चुके हैं। यहां तक कि पार्टी के संसदीय बोर्ड में मेरी नियुक्ति भी उन्होंने खुद ही की थी। उन्होंने मुझे बधाई दी थी और पार्टी के लिए सेवाओं के लिए मेरी प्रशंसा भी की थी। मैं अतीत के साये में रहना नहीं चाहता। अब वक्त 2017 यूपी इलेक्शन पर फोकस करने का है और मैं इसके लिए तैयार हूं।
अगले पेज अमर सिंह ने खोले पार्टी के कई राज