पार्टी में बाहरी होने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि खून पानी से हमेशा गाढ़ा ही होता है। यादव परिवार में अगर मुझे बाहरी के तौर पर देखा जा रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। मैं कभी परिवार का सदस्य नहीं हो सकता और इसलिए एक बाहरी होने की हैसियत से मुझे अपनी सीमाएं मालूम हैं। किसी बाहरी को इनसाइडर बनने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए।
अमर सिंह ने मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि उनको जो कुछ चाहिए था, वह उनको मिला है। उन्हें मंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सॉफ्ट टार्गेट हूं इसलिए लोग मुझे निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड में होने और जनरल सेक्रेटरी होने के चलते वह मुलायमवादी होने के साथ ही समाजवादी भी हैं।
अमर ने कहा कि जब तक मैं मुलायमवादी था, तब तक मैं न तो एमपी था, न ही जनरल सेक्रेटर था और न ही पार्टी के संसदीय बोर्ड में था। उस वक्त तक मुझे सिर्फ मुलायमवादी कहना ठीक था लेकिन अब मैं मुलायमवादी और समाजवादी हूं।
अगले पेज अमर सिंह ने खोले पार्टी के और कई राज