यूपी चुनाव: एक मां ने की जनता से अपील, ‘ना दे हत्यारे को वोट’

0
source: जनसत्ता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बीच एक सास ने अपने दामाद को हराने की अपील जनता से की। बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को अपनी बेटी का हत्यारा बताते हुए चुनाव में वोट न देने की अपील की है। अमनमणि त्रिपाठी नौतनवां विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में है। सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने जनता से रोते हुए कहा की मेरी बेटी का मर्डर अमनमणि त्रिपाठी ने फिरोजाबाद के सिरसागंज में किया था। इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है और उसको अरेस्ट किया गया है। इसमें उसके मां-बाप और बहनें भी शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  काशी विश्वनाथ पहुंचे अखिलेश-डिंपल, राहुल ने किया दुग्धाभिषेक

सीमा ने आगे कहा कि मैं नौतनवां की जनता से भीख मांगती हूं कि ऐसे हत्यारे को वोट नहीं दीजिएगा। जिसने मेरी बेटी को मरने से प्रताड़ित किया है, उसे मारने से पहले गुड़ों से नोचवाया है। एक मां होने के नाते मैं आपसे भीख मांगती हूं कि ऐसे हत्यारे और उसकी बहनों को अपना कीमती वोट मत दीजिएगा। इस दौरान वह बुरी तरह से रो रही थी। सारा की मां सीमा सिंह द्वारा जनता से की गई अपील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम ने कहा कि 'मैं गधा हूं'

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse