बोले हरिद्वार के वोटर, ‘मोदी सरकार करेगी हरिद्वार का बेड़ा पार’ देखिए हर की पौड़ी से खास रिपोर्ट

0
हरिद्वार

उत्तराखंड में आगामी चुनावों को देखते हुए कोबरापोस्ट का चुनावी रथ सूबे के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा कर जनता का मिजाज जानने की कोशिश में लगा है। कोबरापोस्ट की टीम हरिद्वार की हर की पौड़ी पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। आगामी चुनाव में जनता का कैसा मूड है, किस पार्टी की तरफ लोगों का रुझान है, और उत्ताखंड के वोटर कैसे सरकार का चयन करना चाहते हैं। इस बारे में हमारे संवाददाता गौरव सिंह ने अलग-अलग लोगों से बातचीत की, इनमें कई लोग बाहर से आए हुए पर्यटक थे तो ज्यादातर हरिद्वार के बाशिंदे थे। आप भी ये वीडियो देखिए और हरिद्वार का सियासी हवा का रुख देखिए, शायद ये वीडियो देखकर आपको अंदाजा लग पाए कि आगामी चुनाव में उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार।

इसे भी पढ़िए :  BJP के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा बोले- कश्मीर पर बातचीत के लिए PM से मांगा था वक्त, नहीं मिला