इस बार बीजेपी बनाए दलित या OBC को CM : साक्षी महाराज

0
साक्षी महाराज

यूपी में रुझानों के लिहाज से बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है। लिहाजा बीजेपी की तरफ से मुख्‍यमंत्री के नाम पर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। सबको इंतजार है कि यूपी का सीएम कौन बनेगा। बीजेपी किसको सीएम चेहरा बनाएगी। इसपर बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि यूपी में 20-22 प्रतिशत दलित समाज, 27 फीसदी अन्‍य पिछड़ा वर्ग है। इसलिए बीजेपी को चाहिए कि इस बार किसी दलित या ओबीसी वर्ग में से किसी को मुख्‍यमंत्री बनाए।

इसे भी पढ़िए :  आईएएस अधिकारी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, वजह जानकर अः जाएंगे हैरान

हालांकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्‍ता अमन सिन्‍हा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री चुनने का फैसला बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करता है ना कि कोई और इसका फैसला जब होगा तो सबको पता चल जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बाप-बेटे के झगड़े पर बोले आजम खान, 'दिल दिमाग पर हावी है सुलह की उम्मीद कम'