पंजाब विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझान आने शुरू हो गए हैं, जिनके अनुसार यहां कांग्रेस सबसे आगे चल रही है जबकि सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल दूसरे नंबर पर आ गई है। और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पहुंच गयी है। अगर एग्जिट पोल की बात करें तो आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार जताए गए थे लेकिन नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं आए हैं।
राज्य में 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी, 1145 प्रत्याशी मैदान में थे। करीब एक महीने बाद अब नतीजों आने वाले हैं। राज्य में 117 सीटें हैं और करीब 76.69 फीसदी वोटिंग हुई थी। राज्य के 1.98 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
पिछले विधान सभा चुनाव में पंजाब की कुल 117 विधान सभा सीटों में से अकाली दल को 56 और उसकी सहयोगी बीजेपी को 12 सीटों पर जीत मिली थी। 68 सीटें जीतकर अकाली-भाजपा गठबंधन ने राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनायी। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस को 2012 में 46 सीटों पर ही जीत मिल सकी और वो सत्ता में वापसी नहीं कर सकी। पंजाब विधान सभा 2012 के चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली थी।